THIS DOMAIN EXPIRES ON 31 JANUARY.PLEASE VISIT MY OLD DOMAIN WWW.MAHESHMHASE1.BLOGSPOT.COM FOR CONTINOUS INFORMATION. नवनिर्मितीची कास धरलेल्या आपले या संकेतस्थळावर सह्रदय स्वागत ! आपला एखादा नाविण्यपुर्ण उपक्रम, लेख, साहित्य वा कोणतीही नाविण्यपूर्ण बाब या संकेतस्थळावर प्रसिद्ध करु इच्छित असाल तर Maheshmhase4@gmail.com या अधिकृत ई-मेल वर पाठवा.. निश्चितच त्यास प्रसिद्ध केले जाईल!MOBILE-9561884685

Pages

Monday 16 January 2017

WordPress Blog Banane Jankari Setp by Step

WordPress Blog Banane Jankari Setp by Step

वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग बनाने के लिए आप यहाँ क्लीक करके wordpress.com पर जाए.


start a blog
start a blog

वर्डप्रेस की साईट ओपन होने के बाद आपके सामने 3 ओप्संस आयेंगे जो की इस तरह होंगे. Create a Website, Start a Blog, Discover. हम अपने इस आर्टिकल के द्वारा फ्री का ब्लॉग बनाना सिख रहे है. तो हम Start a Blog पर क्लीक करेंगे.


Get Started
Get Started

Start a Blog पर क्लीक करने के बाद आपके सामने Create a Free Blog का ओप्संस आयेंगा. इसमें आपको Get Started पर क्लीक करना है.
Get Started पर क्लीक करते ही आपके सामने एक और पेज ओपन होगा. जिसमे आपको पूछा जायेगा. आप किस Subject पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हो. अपने Subject को सलेक्ट करे.
Subject सलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट पेज पर आपको Category को सलेक्ट करना है. आप अपनी पसंद की Category को सलेक्ट कर सकते है. आप चाहे तो Special Education भी सलेक्ट कर सकते . 
केटेगरी सलेक्ट करने के बाद अब आपके सामने Theme का ओप्संस आएगा. जिसमे आपको बहुत सी थीम मिलती है. आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी Theme को सलेक्ट कर ले.


wordpress domain
wordpress domain

Theme सलेक्ट करने के बाद आपके सामने Domain Name का ओप्संस आएगा. यहाँ आपको वो नाम लिखना है जिस नाम का आप ब्लॉग बनाना चाहते है. ध्यान रहे हम यहाँ फ्री ब्लॉग बनाना सिख रहे है. तो आपको यहाँ Free वाले ओप्संस को सलेक्ट करना है. जो नाम आप लिखोगे तो आपकी पसंद के नाम के आगे wordpress.com भी लिखा आएगा. आप चाहे तो अपनी पसंद का Domain Name खरीद भी सकते है.


wordpress free plan
wordpress free plan

Domain Name सलेक्ट कारने के बाद आपको Next पेज पर 4 तरह के प्लान दिखाई देते है. पहला फ्री प्लान है. और बाकी के 3 Paid Plan है. तो Free Plan को सलेक्ट करते है.


wordpress create account
wordpress create account

Free Plan सलेक्ट करने के बाद Next Page पर आपको Create you account का पेज मिलेंगा. जिसमे आपको अपना Email Address, Blog का Username, और ब्लॉग का Password Submit करना है. सभी डिटेल भरने के बाद Create My account पर क्लीक कर दे.
Create My Account पर क्लीक करते ही आपका WordPress Blog बन कर तैयार हो जाएगा. अब बस आपको इसे एक्टिव करना है. आपके सामने Confirm Email Address का एक ओप्संस आएगा. आप अपनी ईमेल आईडी लॉग इन करे. वह आपको वर्डप्रेस की तरफ से एक ईमेल आया होगा. उसे ओपन करके Confirm Email Address पर क्लीक कर दे. एसा करते ही आपका वर्डप्रेस ब्लॉग एक्टिव हो जाएगा.
बस आपको इतना ही करना था. अब आपके पास भी WordPress का फ्री का ब्लॉग है. अब आप ब्लोगिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आज मैंने आपको फ्री ब्लॉग बनाने की जानकारी दी है जल्दी ही आपको WordPress  Hosting के द्वारा एक website Create करना बताऊंगा.

No comments:

Post a Comment