THIS DOMAIN EXPIRES ON 31 JANUARY.PLEASE VISIT MY OLD DOMAIN WWW.MAHESHMHASE1.BLOGSPOT.COM FOR CONTINOUS INFORMATION. नवनिर्मितीची कास धरलेल्या आपले या संकेतस्थळावर सह्रदय स्वागत ! आपला एखादा नाविण्यपुर्ण उपक्रम, लेख, साहित्य वा कोणतीही नाविण्यपूर्ण बाब या संकेतस्थळावर प्रसिद्ध करु इच्छित असाल तर Maheshmhase4@gmail.com या अधिकृत ई-मेल वर पाठवा.. निश्चितच त्यास प्रसिद्ध केले जाईल!MOBILE-9561884685

Pages

Monday 16 January 2017

इमेल आईडी बनाना

वेसे इमेल आईडी बनाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है लेकिन अक्सर देखा गया है जिन लोगो को ईमेल आईडी बनाना नहीं आता वो लोग अक्सर किसी से भी अपनी ईमेल आईडी बनवा लेते है ऐसा करना बिलकुल भी सही नहीं है ऐसा करने से आपकी आईडी और आपकी आईडी से जुडी पर्सनल जानकरी बिलकुल भी सेफ नहीं है मेरी सलाह तो यह ही है की जब भी आपको या आपके किसी फेमली मेंबर की ईमेल आईडी बनानी पड़े तो आप इस काम को खुद ही करे किसी ऐसे अजनबी इंसान से ना करवाए जिसे आप जानते भी नहीं हो आज की पोस्ट के द्वारा में आपको Gmail id create account की जानकरी स्टेप बाय स्टेप हिंदी में दूंगा
मैं आज की पोस्ट के द्वारा जिस आईडी के बारे में जानकरी देने वाला हु वो जानकरी जीमेल आईडी की है अब आप यह सोच रहे होंगे की मेल आपको Gmail आईडी के बारे में ही क्यों बता रहा हु इंटरनेट की दुनिया में और भी बहुत सी कम्पनी है जो ईमेल आईडी बनाने की सुविधा देती है तो मेल आपको बताना चाहूँगा इन्टरनेट की दुनिया में सबसे ज्यादा जो ईमेल आईडी चलती है वो gmail की ही ईमेल आईडी है आजकल जो भी स्मार्ट फोन आ रहे है उनके लिए भी gmail आईडी की ही जरूरत पडती है
Gmail id create account करने से पहले मैं आपको बताना चाहूँगा की आप अपनी इस gmail आईडी से क्या क्या कर सकते हो
  1. gmail आईडी का इस्तेमाल आप अपने पर्सनल डॉक्यूमेंट में कर सकते हो
  2. इस आईडी का इस्तेमाल आप अपने आधार कार्ड, पेन कार्ड, आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि में कर सकते हो
  3. g mail आईडी का इस्तेमाल आप अपने स्मार्ट फोन में कर सकते हो
  4. इस जीमेल आईडी से आप अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हो
  5. इसी आईडी के द्वारा आप अपना you tube चैनल बना सकते हो
  6. इस आईडी का इस्तेमाल आप फेसबुक पेज बनाने में भी कर सकते हो
  7. अगर आपको इन्टरनेट की दुनिया से पैसा कमाना है तो वो काम भी आप इसी ईमेल आईडी के द्वारा कर सकते हो
मेरी जो लास्ट वाली लाइन है जिसमे मैंने बोला है की आप इस आईडी के द्वारा पैसा भी कम सकते हो यह मैंने इसलिए बोला है क्युकी आप सच में इन्टरनेट से पसा कम सकते हो बस आपके पास एक जीमेल आईडी होनी चाहिए अपनी इस वेबसाइट में आने वाले टाइम में मैं आपको इसी टोपिक पर पोस्ट करूँगा जिसमे मैं आपको बताऊंगा की आप किस तरह बहुत ही आराम से इन्टरनेट से पैसा कम सकते हो यह मेरी वेबसाइट की शुरुवात है इसलिए में आपको स्टार्टिंग से सब कुछ स्टेप बाय स्टेप बता रहा हु ताकि जो मैं आगे पोस्ट लिखू वो आप सभी के काम आ सके और ये काम तब होगा जब आपके पास अपनी खुद की जीमेल आईडी होगी
जीमेल आईडी बनाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है आप बहुत ही आराम से जीमेल आईडी बना सकते हो अगर आप खुद अपनी जीमेल आईडी बनाओगे तो आपके खुद के अन्दर एक विस्वास जागेगा तब ही आप इंटरनेट की दुनिया में जीत हासिल कर सकते हो
तो आइये शुरू करते है Gmail id create account Step by Step in Hindi
अगर आप अपनी खुद की जीमेल आईडी बनाना चाहते हो तो आपको गमेल के होम पेज पर जाना होगा जिसके लिए आपको इस लिंक पर क्लीक करना होगा
होम पेज पर आने के बाद आपको निचे एक Create account कब्तन दिखाई देगा आपको उस पर क्लीक करना है या आप चाहे तो इस लिंक पर क्लीक करके भी आप Gmail id create account पेज पर जा सकते है
अब आपके सामने एक एज खुलेगा जिसमे आपको अपनी सभी जानकरी स्टेप बाय स्टेप भरनी है जेसे की आपका पूरा नाम, आपकी पसंद का वो यूजर नेक जो आपको अपनी जीमेल आईडी पर चाहिए जेसे की मेरा है fastgyan, यूजर नेम के निचे आपका पासवर्ड, आपकी डेट ऑफ़ बर्थ, आपका मोबाइल नम्बर, आपका देश ये सभी जानकरी सही सही भरने के बाद आपको सबसे निचे Next Step पर क्लीक करना है फिर एक कॉड आपके उस नम्बर पर आएगा जी नम्बर आपने जीमेल आईडी के फॉर्म में ऐड किया है वो कॉड डालने के बाद सबमिट पर क्लीक करते ही आपकी खुद की एक ईमेल आईडी बन जाएगी जिसका इस्तेमाल आप कही भी कर सकते है

No comments:

Post a Comment